बता दे की गांव का ही युवक रॉकी काफी समय से अपनी ही समाज की एक युवती से छेड़छाड़ करता आ रहा था। शनिवार दोपहर उसने फिर से छेड़छाड़ की, जिसका युवती के परिजनों ने विरोध किया। बताया जा रहा है कि रॉकी युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन युवती और उसके परिवार की इस पर सहमति नहीं थी।
शनिवार रात करीब 8 बजे जब युवती का पिता अपने घर के अंदर भोजन कर रहा था, तभी रॉकी का पिता लोहरे अपने साथियों जोधा सरकार और पितू उर्फ गुरप्रीत सरदार के साथ वहां पहुंचा। तीनों के पास हथियार थे और उन्होंने युवती को जबरन घर से ले जाने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपियों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी।
युवती के पिता ने जब एक बंदूक को पकड़ने की कोशिश की, तभी गोली उनकी ऊंगली को छूती हुई निकल गई, जिससे वे घायल हो गए। आरोपियों ने करीब छह राउंड फायर किए। गोली की आवाज सुनकर गांव के यादव और रावत समाज के लोग मौके पर पहुंच गए, जिन्हें देखकर आरोपी हवा में बंदूक लहराते हुए मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर युवती के परिजन और ग्रामीण कोलारस थाने पहुंचे, जहां आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। कोलारस पुलिस ने रॉकी के पिता लोहरे, जोधा सरकार और पितू उर्फ गुरप्रीत सरकार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एफआईआर के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार के घर पर रातभर पहरा भी दिया।