Sunday, 4 May 2025

विद्यालय बना अखाड़ा...आदर्श आवासीय विद्यालय के आदर्शवादी शिक्षकों ने विद्यालय को बनाया अखाड़ा... बाल पकड़ कर हुई मारपीट

आदर्श आवासीय विद्यालय कितना आदर्शवादी है यह आए दिन विद्यालय में बढ़ते जा रहे विवादों से समझा जा सकता है... हमेशा विवादों में रहने वाले खरगोन के मेनगांव स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय को संचालित करना प्रशाशन को पसीने ला रहा है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में निर्माण से ले कर अब तक कई विवादों को जन्म दे चुका है। शहर से दूरी को ले कर तो कभी पानी की समस्या तो कभी खाने की गुणवत्ता पर उठते सवालों से छात्रों का सड़कों पर आना जैसे कई मामलों में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय विवादों में हि रहा है। इन सभी समस्याओं से धीरे धीरे समाधान कर ओर छात्रों से चर्चा कर जैसे तैसे विद्यालय में सुधार आया ही था के शुक्रवार को विद्यालय ने अखाड़े का रूप ले लिया और प्राप्त वीडियो को देख ऐसा लगा जैसे कोई हरियाणवी पहलवान जोर आजमाइश कर रहे हो। जी हां...एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की प्राचार्य प्रवीन दहिया और लाइब्रेरियन मधुरानी का किसी बात से विवाद शुरू हुआ जो मारपीट तक पहुंच गया। दोनों एक दूसरे के साथ मारपीट और बाल पकड़ पकड़ कर खींचतान करते नजर आए। दोनों एक से बढ़कर एक दबंग अंदाज में फाइट कर रहे थे। वीडियो देख यह लग रहा था मानो कोई अनपढ़ महिलाएं पानी या अन्य किसी निजी समस्या के लिए गली मोहल्लों में लड़ रही हो । ऐसी पड़ी लिखी जिम्मेदार पद पर आसीन ओर जो छात्रों को संस्कार,अच्छी शिक्षा देने के लिए नियुक्त की गई हो।उनकी यह हरकत वह भी शिक्षा के मंदिर में की गई हो तो उनसे छात्रों के लिए अच्छी शिक्षा और उज्जवल भविष्य देने की उम्मीद करना कितना सही है यह विचारणीय है । शिक्षा के मंदिर और एक प्रतिष्ठित संस्था में शिक्षकों द्वारा की जा रही ऐसी हरकत से सवाल भी उठ रहे है जब प्राचार्य ओर शिक्षक विद्यालय के नाम के समान आदर्श न हो तो विद्यालय के छात्र आदर्शवान कैसे बनेंगे। दोनों विवाद के चलते एक दूसरे का वीडियो बना रहे थे देखते ही देखते प्राचार्य ने लाइब्रेरियन पर हमला कर मोबाइल तोड़ दिया। जिसे कई बार नीचे पटका,लाइब्रेरियन का गुस्सा बढ़ा ओर दोनों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के बाद मामला मेनगांव थाने पहुंचा जहां से दोनों का मेडिकल जिला अस्पताल में किया गया। जहां दोनों शिक्षकों को भर्ती किया गया जबकि प्राचार्य का ब्लड प्रेशर कम होने से उन्हें आई सी यू में भर्ती करना पड़ा। अस्पताल पहुंची लाइब्रेरियन मधुरानी ने मीडिया से बात करते हुए प्राचार्य प्रवीन दहिया पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया के छात्रों को नई पुस्तक वितरित न करते हुए वर्षों पुरानी पुस्तके वितरण करने का दबाव बना रही थी। साथ ही प्राचार्य पर कई घोटाले करने के आरोप भी लगाए । जबकि प्राचार्य प्रवीन दहिया से संपर्क करने पर आई सी यू में होने का हवाला देते हुए कोई जवाब नहीं दिया। मामले की गंभीरता देख विद्यालय पहुंचे सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य स्टाफ एवं दोनों शिक्षकों से पूछताछ कर कलेक्टर को जानकारी दी। खरगोन कलेक्टर भव्या मित्तल ने दोनों की इस हरकत से नाराज हो कर दोनों को लाइन अटैच के आदेश जारी कर जांच के लिए कहा। 
बता दे कि पूर्व में भी प्राचार्य पर छात्रों से अवैध वसूली के आरोपों के लगे थे जिस पर सेकडो छात्र मेनगांव से खरगोन कलेक्टर ऑफिस कई किलोमीटर पैदल चल शिकायत करने पहुंचे थे। प्राचार्य पर कारवाही के आश्वासन के बाद छात्रों को लौटा दिया था लेकिन अब दुबारा प्राचार्य पर गंभीर आरोपों लगे हैं। साथ ही दोनों शिक्षकों के द्वारा की जा रही मारपीट ने फिर से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय को सुर्खियों में ला दिया। 
अब तक विवादों में घिरे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कब होगी शांति और कब होगा आदर्श स्थापित...?