रन्नौद थाना क्षेत्र के आकाझिरी गांव में शुक्रवार शाम एक हादसा हुआ। कक्षा 6 के छात्र पिंकेश लोधी (13) की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के समय पिंकेश के माता-पिता ससुराल में एक शादी समारोह में गए हुए थे। उन्होंने घर और मवेशियों की देखभाल के लिए पिंकेश को अकेला छोड़ा था। शाम करीब 6 बजे पिंकेश घर में बिजली के तार की कुंडी लगाने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान एक तार उसके हाथ से टकरा गया। पड़ोसी ने फोन कर परिवार को सूचना दी।
जिला अस्पताल ले गए, मृत घोषित
पिता हरपाल लोधी ने अपने परिचित प्रमोद जैन को तुरंत घर भेजा। कुछ देर बाद हरपाल भी गांव पहुंचे। वे बेटे को जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने पिंकेश को मृत घोषित कर दिया जिला अस्पताल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम किया। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।