Monday, 5 May 2025

कार चालक को नींद का झपका आने से महिला डांसरों की कार खेत में पलटी 5 लोग घायल
































शिवपुरी-जिले के इंदार थाना क्षेत्र में महिला डांसरों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई इस घटना में कुल पांच लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक शिवपुरी शहर की रहने वाली महिला डांसरों की एक टीम ईसागढ़ के कदवाया में आयोजित एक कार्यक्रम में परफॉर्म कर लौट रही थी। इसी दौरान रविवार सुबह करीब 5 बजे उनकी कार खतौरा रोड पर अलाउदी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार चालक राम निवास सहित ज्योति, प्राची, प्रारसा और कल्लो घायल हो गईं। घायलों को उपचार के लिए बदरवास अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।इंदार पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।