Wednesday, 7 May 2025
Monday, 5 May 2025
कार चालक को नींद का झपका आने से महिला डांसरों की कार खेत में पलटी 5 लोग घायल
शिवपुरी-जिले के इंदार थाना क्षेत्र में महिला डांसरों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई इस घटना में कुल पांच लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक शिवपुरी शहर की रहने वाली महिला डांसरों की एक टीम ईसागढ़ के कदवाया में आयोजित एक कार्यक्रम में परफॉर्म कर लौट रही थी। इसी दौरान रविवार सुबह करीब 5 बजे उनकी कार खतौरा रोड पर अलाउदी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार चालक राम निवास सहित ज्योति, प्राची, प्रारसा और कल्लो घायल हो गईं। घायलों को उपचार के लिए बदरवास अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।इंदार पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
Sunday, 4 May 2025
10 लाख की 10 बाइक चोरी कर जंगल में छिपाईं: पोहरी पुलिस ने एक चोर को पकड़ा।
पोहरी पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले अंतरजिला गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरा फरार है। पुलिस ने 10 लाख रुपए कीमत की 10 बाइक बरामद की हैं, जो जंगल में छिपाकर रखी गई थीं जानकारी के मुताबिक, 2 मई को भगवती कॉलोनी निवासी अमन धाकड़ की बाइक केदारेश्वर मंदिर के बाहर से चोरी हो गई थी। FIR के बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
एक आरोपी गिरफ्तार
अगले दिन दो संदिग्धों की सूचना मिली। घेराबंदी कर पुलिस ने बल्ले उर्फ बालकिशन कुशवाह को पकड़ लिया। उसका साथी सुनील बाल्मीक फरार हो गया, जो राजस्थान के बारां जिले का रहने वाला है।।
*जंगल में बने खंडहर से बरामद हुईं बाइक।*
पूछताछ में बल्ले ने खुलासा किया कि वे दोनों मिलकर बाइकें चुराते थे। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने रौनक ढाबा के पीछे जंगल में बने खंडहर से 10 बाइकें बरामद कीं। कई बाइकों के इंजन और चैसिस नंबर मिटाए गए थे यह कार्रवाई SP अमन सिंह राठौर, ASP संजीव मुले और SDOP सुजीत भदौरिया के निर्देशन में थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान की टीम ने की। टीम में SI विनोद यादव समेत 11 पुलिसकर्मी शामिल थे। फरार आरोपी की तलाश जारी है।
रन्नौद में 13 साल के बेटे की करंट से मौत: माता-पिता शादी में गए हुए थे।
रन्नौद थाना क्षेत्र के आकाझिरी गांव में शुक्रवार शाम एक हादसा हुआ। कक्षा 6 के छात्र पिंकेश लोधी (13) की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के समय पिंकेश के माता-पिता ससुराल में एक शादी समारोह में गए हुए थे। उन्होंने घर और मवेशियों की देखभाल के लिए पिंकेश को अकेला छोड़ा था। शाम करीब 6 बजे पिंकेश घर में बिजली के तार की कुंडी लगाने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान एक तार उसके हाथ से टकरा गया। पड़ोसी ने फोन कर परिवार को सूचना दी।
जिला अस्पताल ले गए, मृत घोषित
पिता हरपाल लोधी ने अपने परिचित प्रमोद जैन को तुरंत घर भेजा। कुछ देर बाद हरपाल भी गांव पहुंचे। वे बेटे को जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने पिंकेश को मृत घोषित कर दिया जिला अस्पताल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम किया। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विद्यालय बना अखाड़ा...आदर्श आवासीय विद्यालय के आदर्शवादी शिक्षकों ने विद्यालय को बनाया अखाड़ा... बाल पकड़ कर हुई मारपीट
आदर्श आवासीय विद्यालय कितना आदर्शवादी है यह आए दिन विद्यालय में बढ़ते जा रहे विवादों से समझा जा सकता है... हमेशा विवादों में रहने वाले खरगोन के मेनगांव स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय को संचालित करना प्रशाशन को पसीने ला रहा है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में निर्माण से ले कर अब तक कई विवादों को जन्म दे चुका है। शहर से दूरी को ले कर तो कभी पानी की समस्या तो कभी खाने की गुणवत्ता पर उठते सवालों से छात्रों का सड़कों पर आना जैसे कई मामलों में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय विवादों में हि रहा है। इन सभी समस्याओं से धीरे धीरे समाधान कर ओर छात्रों से चर्चा कर जैसे तैसे विद्यालय में सुधार आया ही था के शुक्रवार को विद्यालय ने अखाड़े का रूप ले लिया और प्राप्त वीडियो को देख ऐसा लगा जैसे कोई हरियाणवी पहलवान जोर आजमाइश कर रहे हो। जी हां...एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की प्राचार्य प्रवीन दहिया और लाइब्रेरियन मधुरानी का किसी बात से विवाद शुरू हुआ जो मारपीट तक पहुंच गया। दोनों एक दूसरे के साथ मारपीट और बाल पकड़ पकड़ कर खींचतान करते नजर आए। दोनों एक से बढ़कर एक दबंग अंदाज में फाइट कर रहे थे। वीडियो देख यह लग रहा था मानो कोई अनपढ़ महिलाएं पानी या अन्य किसी निजी समस्या के लिए गली मोहल्लों में लड़ रही हो । ऐसी पड़ी लिखी जिम्मेदार पद पर आसीन ओर जो छात्रों को संस्कार,अच्छी शिक्षा देने के लिए नियुक्त की गई हो।उनकी यह हरकत वह भी शिक्षा के मंदिर में की गई हो तो उनसे छात्रों के लिए अच्छी शिक्षा और उज्जवल भविष्य देने की उम्मीद करना कितना सही है यह विचारणीय है । शिक्षा के मंदिर और एक प्रतिष्ठित संस्था में शिक्षकों द्वारा की जा रही ऐसी हरकत से सवाल भी उठ रहे है जब प्राचार्य ओर शिक्षक विद्यालय के नाम के समान आदर्श न हो तो विद्यालय के छात्र आदर्शवान कैसे बनेंगे। दोनों विवाद के चलते एक दूसरे का वीडियो बना रहे थे देखते ही देखते प्राचार्य ने लाइब्रेरियन पर हमला कर मोबाइल तोड़ दिया। जिसे कई बार नीचे पटका,लाइब्रेरियन का गुस्सा बढ़ा ओर दोनों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के बाद मामला मेनगांव थाने पहुंचा जहां से दोनों का मेडिकल जिला अस्पताल में किया गया। जहां दोनों शिक्षकों को भर्ती किया गया जबकि प्राचार्य का ब्लड प्रेशर कम होने से उन्हें आई सी यू में भर्ती करना पड़ा। अस्पताल पहुंची लाइब्रेरियन मधुरानी ने मीडिया से बात करते हुए प्राचार्य प्रवीन दहिया पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया के छात्रों को नई पुस्तक वितरित न करते हुए वर्षों पुरानी पुस्तके वितरण करने का दबाव बना रही थी। साथ ही प्राचार्य पर कई घोटाले करने के आरोप भी लगाए । जबकि प्राचार्य प्रवीन दहिया से संपर्क करने पर आई सी यू में होने का हवाला देते हुए कोई जवाब नहीं दिया। मामले की गंभीरता देख विद्यालय पहुंचे सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य स्टाफ एवं दोनों शिक्षकों से पूछताछ कर कलेक्टर को जानकारी दी। खरगोन कलेक्टर भव्या मित्तल ने दोनों की इस हरकत से नाराज हो कर दोनों को लाइन अटैच के आदेश जारी कर जांच के लिए कहा।
बता दे कि पूर्व में भी प्राचार्य पर छात्रों से अवैध वसूली के आरोपों के लगे थे जिस पर सेकडो छात्र मेनगांव से खरगोन कलेक्टर ऑफिस कई किलोमीटर पैदल चल शिकायत करने पहुंचे थे। प्राचार्य पर कारवाही के आश्वासन के बाद छात्रों को लौटा दिया था लेकिन अब दुबारा प्राचार्य पर गंभीर आरोपों लगे हैं। साथ ही दोनों शिक्षकों के द्वारा की जा रही मारपीट ने फिर से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय को सुर्खियों में ला दिया।
अब तक विवादों में घिरे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कब होगी शांति और कब होगा आदर्श स्थापित...?
बंदूक की नोक पर युवती का अपहरण करने का किया प्रयास
शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के सेसई सड़क गांव में शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवती को जबरन घर से खींचकर ले जाने के प्रयास के विरोध पर आरोपियों ने हवाई फायरिंग कर दी। इस घटना में युवती के पिता गोली की चपेट में आकर घायल हो गए।
बता दे की गांव का ही युवक रॉकी काफी समय से अपनी ही समाज की एक युवती से छेड़छाड़ करता आ रहा था। शनिवार दोपहर उसने फिर से छेड़छाड़ की, जिसका युवती के परिजनों ने विरोध किया। बताया जा रहा है कि रॉकी युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन युवती और उसके परिवार की इस पर सहमति नहीं थी।
शनिवार रात करीब 8 बजे जब युवती का पिता अपने घर के अंदर भोजन कर रहा था, तभी रॉकी का पिता लोहरे अपने साथियों जोधा सरकार और पितू उर्फ गुरप्रीत सरदार के साथ वहां पहुंचा। तीनों के पास हथियार थे और उन्होंने युवती को जबरन घर से ले जाने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपियों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी।
युवती के पिता ने जब एक बंदूक को पकड़ने की कोशिश की, तभी गोली उनकी ऊंगली को छूती हुई निकल गई, जिससे वे घायल हो गए। आरोपियों ने करीब छह राउंड फायर किए। गोली की आवाज सुनकर गांव के यादव और रावत समाज के लोग मौके पर पहुंच गए, जिन्हें देखकर आरोपी हवा में बंदूक लहराते हुए मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर युवती के परिजन और ग्रामीण कोलारस थाने पहुंचे, जहां आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। कोलारस पुलिस ने रॉकी के पिता लोहरे, जोधा सरकार और पितू उर्फ गुरप्रीत सरकार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एफआईआर के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार के घर पर रातभर पहरा भी दिया।
Subscribe to:
Comments (Atom)
-
आदर्श आवासीय विद्यालय कितना आदर्शवादी है यह आए दिन विद्यालय में बढ़ते जा रहे विवादों से समझा जा सकता है... हमेशा विवादों में रहन...
-
शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के सेसई सड़क गांव में शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवती को जबरन घर से खींचकर ले जाने के प्रयास...